देहरादून, फरवरी 1 -- वसंत बिहार पुलिस ने बैंक में फर्जी हस्ताक्षर कर लोन अपने नाम करवाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसआई नीरज त्यागी ने बताया कि शास्त्रीनगर कांवली रोड निवासी रोबिन सिंह ने तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने डायरेक्टर सीएसएल फाइनेंस लि.नि. करोलबाग नई दिल्ली, शाखा प्रबंधक सीएसएल फाइनेंस लि.नि. न्यू कैंट रोड हाथीबड़कला और एमएस केदार स्टील हार्डवेयर रतनपुर पर कूटरचित दस्तावेज बनाकर बैंक में फर्जी हस्ताक्षर कर लोन अपने नाम करने का आरोप लगाया है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...