देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक कार्यदायी संस्था ने पानी टंकी के अवशेष धनराशि की भुगतान कराने को गजब का फर्जीवाड़ा किया है। संस्था ने ग्राम प्रधान की जगह प्रधानपति का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जल निगम कार्यालय में जमा कर दिया। हालांकि विभाग का कहना है कि अभी तक अवशेष धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत जल निगम अधिशासी अभियंता(ग्रामीण) से की है। पथरदेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कौलाचक में 1.75 करोड़ की लागत से वर्ष 2023 में पानी टंकी का निर्माण शुरू हुआ। कुछ दिनों में कार्यदायी संस्था ने टंकी निर्माण का कार्य पूरा कर लिया। उसके बाद गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। कुछ जगहों पर पानी की टोटी भी लगा दी गई। अप्रैल 2024 में कार्यदायी संस्था ने अचानक काम ठप कर दिया। का...