संभल, जून 26 -- शहर की पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी हस्ताक्षरों से एक व्यक्ति ने चेकबुक जारी करा ली और चेक जमा कर सात लाख रुपये निकाल लिए। खाताधारक के मोबाइल पर मैसेज पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए। जांच करने के बाद बैंककर्मी द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पंजाब नेशनल बैंक में 20 जून की सुबह करीब सवा दस बजे एक व्यक्ति पहुंचा और अपना नाम अनस बताते हुए चेकबुक जारी कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अनस नाम के व्यक्ति ने बैंककर्मी को हवाला दिया कि उसकी मां बीमार है। बैंककर्मी ने चेकबुक जारी कर दी और उस व्यक्ति ने सात लाख रुपये का चेक भरकर रुपये निकालने के लिए काउंटर पर दिया। उस व्यक्ति के हस्ताक्षर बैंक रिकॉर्ड में किए हस्ताक्षर से मेल खा रहे थे। बैंककर्मी ने चेक जमाकर सात लाख रुपये दे दिए। करीब साढ़े ग्यारह बजे मोहम्मद अनस निवासी फतेह...