लखनऊ, नवम्बर 17 -- गोमतीनगर पुलिस ने कारोबारी अरुण कुमार सरकार के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के आरोपी संजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कारोबारी ने दो साल पहले मुकदमा दर्ज कराया था। संजीव ने कारोबारी की पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर संपत्ति हड़प ली थी। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार सिंह हसनगंज नई बस्ती का रहने वाला है। मामले में उसके दो अन्य साथी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी और उसके दो साथियों अनुज प्रताप सिंह और चौधरी रविकांत के खिलाफ सात अक्तूबर 2023 को गाजीयिबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले कारोबारी अरुण कुमार सरकार ने मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल अरुण वर्ष 2023 में कुवैत में व्यवसायी के सिलसिले में रहने लगे थे। उनकी...