आगरा, सितम्बर 17 -- ट्रांस यमुना क्षेत्र निवासी डॉ. ओमप्रकाश राजपूत ने पुलिस आयुक्त को तहरीर देकर अपने पड़ोसी शैलेन्द्र चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है शैलेन्द्र चौधरी ने धोखाधड़ी कर उनके फर्जी हस्ताक्षर से किरायानामा तैयार कराया और महादेव हॉस्पिटल के नाम से ड्रग्स लाइसेंस प्राप्त करने का प्रयास किया। मगर ड्रग विभाग की सक्रियता से मामला खुल गया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। डॉ. ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया 13 अप्रैल 2025 को उन्हें औषधी निरीक्षक का कॉल आया। वह वहां गए। उन्होंने जानकारी दी कि शैलेन्द्र ने 2400 रुपये का स्टाम्प खरीदकर किरायानामा तैयार कराया है। इसमें उनके हस्ताक्षर हैं। नोटरी भी कराई गई है। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने औषधी निरीक्षक को बताया उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। पीड़ित न...