गोंडा, अप्रैल 6 -- छपिया, संवाददाता। फर्जी हस्ताक्षर बनाने के मामले में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र के रेहार टपाकी गांव की कुतुबुन्ननिशा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि उसने गांव की जमीन में विवाद होने के कारण उसने सिविल जज के यहां मुकदमा दायर किया था। जिसमें स्थगन आदेश प्राप्त हुआ था। इसके अलावा देवीपाटन मंडल आयुक्त के न्यायालय में भी निगरानी योजित की गई थी, जो लंबित है। महिला का आरोप है कि गांव के मो अख्तर करम ने उप जिलाधिकारी मनकापुर जन सुनवाई कार्यालय से निर्माण कराने के लिए जाली व फर्जी हस्ताक्षर कर आदेश करा लिया। महिला का आरोप है कि आदेश भिन्न प्रकृति के हैं तथा हस्ताक्षर भी अलग - अलग बने हुए हैं। शिकायती पत्र में महिला ने अलग - अलग बने हुए आदेशों की जांच कराए जाने के साथ साथ...