बस्ती, जुलाई 6 -- गौर, हिंदुस्तान संवाद। ग्राम प्रधान के बिना जानकारी में फर्जी तरीके से प्रधान का हस्ताक्षर बनाकर पौधरोपण के नाम पर भुगतान कराने का मामला प्रकाश में आया है। इस वजह से ब्लॉक के अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान ने डीसी मनरेगा से शिकायत कर जांच की मांग उठाई है। गौर विकासखंड के ग्राम पंचायत आमा भुईलापार के ग्राम प्रधान रामप्रताप यादव ने उपायुक्त श्रम रोजगार को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में पौधारोपण के नाम पर रोजगारसेवक, सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर ने फर्जी तरीके से 17640 रुपये का भुगतान करा लिया है। जबकि गांव में कहीं भी पौधरोपण के लिए कोई गड्ढा तक नहीं खोदा गया और न ही पौधरोपण हुआ। कर्मचारियों ने अपनी मनमानी करते हुए फर्जी तरीके से प्रधान का हस्ताक्षर बनाकर सरकारी धन को निकाल...