बरेली, मई 14 -- नगर पालिका परिषद की बजट की बोर्ड बैठक में सभासद ने अनुपस्थित महिला सभासद के हस्ताक्षर करके उपस्थिति दर्ज कर दी। नाराज सभासदों ने फर्जी हस्ताक्षर के विरोध में जमकर हंगामा किया। हंगामेदार बजट की बोर्ड बैठक में नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 68.68 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। नगर पालिका परिषद की बजट की बैठक का सभासद दो बार से बहिष्कार कर चुके थे। जिसकी वजह से नए वित्तीय वर्ष के बजट की बैठक नहीं हो पा रही थी। विकास कार्यों के रुकने की शिकायत होने के बाद विधायक ने सभासदों से बजट की बैठक में शामिल होने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद सभासदों ने बैठक करने की स्वीकृति दी। कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में चेयरमैन शराफत की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। सभासदों के बीच विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल बजट की बैठ...