दुमका, मई 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला पशुपालन विभाग के पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर दो लाभुकों के सरकारी अनुदान की राशि गबन करने के प्रयास मामले में पुलिस ने मनोज कुमार यादव नाम के एक युवक को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई जिला गव्य विकास पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर किया गया। आरोप है कि 14 मई को बैंक ऑफ बढ़ोदा दुमका की ओर से सूचित किया गया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी दुमका का पत्रांक-7879,7881 व दिनांक 2 मई 2025 के नाम से बैंक को दो पत्र मिला है। उक्त पत्र मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से संबंधित गव्य विकास की लाभुक कौशल्या देवी एवं प्रतिमा देवी दोनों जरमुंडी प्रखंड की रहने वाली है। दोनों लाभुकों के बैंक खाता पर लगे होल्ड हटाने एवं सरकारी अनुदान की राशि का निकासी करने के लिए जरमुंडी प्रखंड...