नोएडा, अक्टूबर 17 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-70 स्थित पेनोसिस सोसाइटी के पूर्व एओए अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ कोर्ट में आदेश में बिल्डर प्रतिनिधि ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है इन लोगों ने पैन रजिस्ट्री फोरम नाम से एक संस्था बनाई। सोसाइटीवासियों के फर्जी हस्ताक्षर कर बिल्डर से रुपये वसूलते थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दिए है। पैन रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि पुनीत कुमार मलिक ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष आरबी पांडेय और निवासी सुनील चौधरी के साथ एक अज्ञात व्यक्ति पर फर्जी ग्रुप बनाकर कंपनी से जबरन धन वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि पैन रजिस्ट्री फोरम नाम से एक फर्जी और अपंजीकृत समूह बनाया गया है, जिसके माध्य...