चंदौली, फरवरी 22 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। किड़िहिरा गांव के पंचायत भवन पर शुक्रवार को उपायुक्त स्वत: रोजगार स्वेता सिंह के निर्देश पर जांच टीम पहुंची। इस दौरान समूह कि महिलाओं और सखी से पूछताछ कर जांच किया। वही रिपोर्ट डीसी एनआरएलएम को भेजने का की बात कही। किडिहिरा गांव की अम्बेडकर महिला ग्राम संगठन में नियुक्त समूह सखी माया देवी ने ब्लाक मिशन मैनेजर अब्दुल कादिर के सहयोग से ग्राम संगठन के रजिस्टर में हेराफेरी कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 85 हजार रुपए निकाल लिया गया। संगठन की अध्यक्ष अनिसुन निशा ने आरोप लगाया कि बिना मेरे हस्ताक्षर के बैंक से अवैध ढंग से पैसा निकाल लिया। जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तत्कालिन अध्यक्ष माया देवी को बदलकर अध्यक्ष बना दिया गया। लेकिन ग्राम संगठन में जुड़ी महि...