हापुड़, सितम्बर 20 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित मोहल्ला विद्यानगर निवासी एक व्यक्ति ने फर्जी हस्ताक्षर कर उसे निस्तारण करने पर दोबारा जांच करने की मांग की है। पीड़ित व्यक्ति ने शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचकर संबिधित अधिकारियो को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला विद्यानगर निवासी भूपेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि वह उसने जनसुनवाई पोर्टल पर एक शिकायत की थी। जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी को दी गई थी। इसके बाद पीड़ित ने दोबारा जांच की शिकायत आईजीआरस पोर्टल पर की ,लेकिन उपनिरीक्षक ने पीड़ित व्यक्ति के फर्जी नकली हस्ताक्षर करके और गलत जांच बनाकर शिकायत का निस्तारण जनसुनवाई पोर्टल पर ही कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करने वालो और दोबारा इसकी जांच करने की कार्रवाई की मांग की है।

हि...