सोनभद्र, मार्च 17 -- ओबरा, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ओबरा-चोपन मुख्य मार्ग पर स्थित शारदा मंदिर चौराहे के समीप चल रहे स्पा सेंटर पर सोमवार को ओबरा एसडीएम विवेक सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान कोई भी कागजात न दिखाने पर उसे सीज कर दिया गया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। एसडीएम विवेक सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत किया गया था कि उक्त स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य किया जा रहा हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की कार्यवाही की गई है। बताया कि मौके पर स्पा सेंटर जैसा कुछ भी नहीं मिला। अंदर के कमरों का भी निरीक्षण किया गया है। अंदर भी कोई आपत्ति जनक सामग्री नहीं मिली। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर के नाम पर फर्जी ढंग से रजिस्ट्रेशन कराया गया...