मेरठ, अगस्त 27 -- फर्जी स्टांप घोटाले के आरोपियों ने थानों की फर्जी रिपोर्ट और फर्जी मुहर लगाकर जमानत ली थी। इस प्रकरण में जांच कर रहे सीओ सिविल लाइन ने टीपीनगर, लालकुर्ती थानों से रिपोर्ट मांगी है। दोनों थानों से रिपोर्ट कोर्ट गई थी, जिस पर आरोपी अक्षय गुप्ता को जमानत मिली थी। एक शिकायतकर्ता की ओर से तहरीर भी दी गई है। प्रकरण में जल्द मुकदमा दर्ज हो सकता है। फर्जी स्टांप घोटाले में जांच ईओडब्ल्यू को दी गई है। विशाल वर्मा, अक्षय गुप्ता, राहुल वर्मा समेत कई को आरोपी बनाते हुए मुकदमे दर्ज कराए गए थे। दूसरी ओर, करीब 1600 सौ मामले सामने आ चुके हैं और वाद दायर करने के लिए कई में अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। स्टांप घोटाले के एक आरोपी अक्षय गुप्ता ने हाल में जमानत ली है। जमानत प्रक्रिया के दौरान टीपीनगर और लालकुर्ती थाने से जमानतियों की सत्य...