मेरठ, सितम्बर 8 -- फर्जी स्टांप के 63 और मामलों में अब मुकदमा दर्ज होगा। डीएम मेरठ डॉ.वीके सिंह की रिपोर्ट पर शासन ने स्टांप वाद के तहत मुकदमे की अनुमति प्रदान की है। अब जल्द एआईजी स्टांप के स्तर से इन सभी 63 मामलों में वाद दर्ज कर नोटिस जारी किया जाएगा। गत दिनों निबंधन विभाग की रिपोर्ट पर डीएम डॉ. वीके सिंह ने प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को जानकारी दी थी कि 2015-2016 से लेकर 2019-2020 तक के बैनामों की जांच में 63 और 57 मामले फर्जी स्टांप के पाए गए हैं। इन बैनामों में प्रयोग किए स्टांप पेपर का कोषागार से सत्यापन कराया गया था। कोषागार के सत्यापन/परीक्षण में पाया गया मेरठ से उक्त स्टांप पेपर जारी नहीं हुए। सभी बैनामों की अलग-अलग रिपोर्ट बनाकर डीएम ने शासन को विस्तार से जानकारी दी। यह भी कहा मामला पुराना होने के कारण स्टांप एक्ट...