मेरठ, मई 25 -- मेरठ। फर्जी स्टांप के 997 मामलों में तो कार्रवाई पहले से चल रही है। अब 209 नए मामलों में भी मुकदमे की तैयारी तेज हो गई है। डीएम डा.वीके सिंह ने शासन को रिपोर्ट भेजकर शीघ्र निर्देश जारी करने को कहा है। व्यवस्था के अनुसार पांच साल से अधिक पुराने मामलों में शासन के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। प्रमुख सचिव, निबंधन को भेजी रिपोर्ट में डीएम ने कहा है कि निबंधन आईजी के 11 दिसंबर-2024, 31 दिसंबर-2024, 17 मार्च 2025 के पत्र के आधार पर मेरठ जिले में 2015-16 से 2019-2020 के बीच हुए बैनामों की जांच कराई गई। इन पांच साल के बैनामों में 5000 मूल्य से अधिक के स्टांप पेपर का प्रयोग किया गया। जिले के उप निबंधकों के अब तक के सत्यापन में 209 फर्जी स्टांप के बैनामे मिले हैं। इन सभी बैनामों के स्टांप पेपर का कोषागार से सत्यापन भी कराया...