मेरठ, अगस्त 30 -- निबंधन विभाग में फर्जी स्टांप और स्टांप चोरी का मामला थमता नहीं दिख रहा है। अब फर्जी स्टांप और स्टांप चोरी के 385 मामलों में वाद दर्ज करने की अनुमति मांगी गई है। निबंधन विभाग ने स्टांप चोरी और फर्जी स्टांप के इन 385 मामलों की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी है। डीएम की अनुमति होते ही इन सभी मामलों में स्टांप वाद का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू हो जाएगी। शासन के निर्देश पर निबंधन विभाग की ओर से लगातार फर्जी स्टांप से बैनामों की जांच चल रही है। इसी तरह एआईजी स्टांप, सभी सब रजिस्ट्रार के स्तर पर पूर्व में हुए बड़े बैनामों की भी जांच और मौका-मुआयना किया जा रहा है। मुआयने में स्टांप चोरी के मामले बड़ी संख्या में पकड़ में आ रहे हैं। स्टांप चोरी और फर्जी बैनामे के सबसे अधिक मामले शहर के चार रजिस्ट्री कार्यालयों के सामने आ रह...