प्रयागराज, जुलाई 1 -- श्यामकली समाज कल्याण सेवा संस्थान की सविता देवी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर फूलपुर के कोटवां में एक महाविद्यालय के नाम पर फर्जी संस्था बनाने की शिकायत की है। डीएम ने सीआरओ कुंवर पंकज और एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को जांच सौंपी है। शिकायत है कि चकबंदी कर्मचारियों को मिलाकर ग्राम सभा की सैकड़ों बीघा जमीन महाविद्यालय के नाम दर्ज करा ली है। यह भी कहा है कि महाविद्यालय किसी जगह पंजीकृत नहीं है। यह केवल कुछ लोगों को लाभ देने के लिए बनाई गई संस्था है। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...