रुडकी, मार्च 4 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला के नाम पर किसी ने फर्जी सोशल मीडिया बना लिया। साथ ही उसकी फोटो भी लगाई। इस सोशल मीडिया से पिछले कुछ दिनों से अश्लील मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे। महिला के किसी परिचित ने जब यह मैसेज देखे तो वह दंग रहा गया। उसने महिला को इसकी जानकारी दी। महिला ने उस फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को मैसेज कर डिलीट करने के लिए कहा। आरोप है कि उसने महिला को मैसेज कर बदनाम करने की धमकी दी। महिला ने मंगलवार को इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...