गुड़गांव, जुलाई 18 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल रूप से गिरफ्तार करने और धनशोधन के मामलों में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की चल रही मुहिम का हिस्सा है। साइबर अपराध पश्चिम थाना को एक शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया कि कि उसे एक फोन कॉल आया जिसमें एक व्यक्ति ने उसे बताया कि उसके नाम पर कई शिकायतें दर्ज हैं और मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया गया है। इसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से उसे एक पुलिस अधिकारी से बात कराई गई, जिसने उसे बताया कि उसका नाम धन शोधन के एक मामले में है। फिर एक सीबीआई अधिकारी ने उससे बात की और उसके बैंक खाते की जांच करने को कहा। उस सीबीआई अधिकारी ने शिकायतकर्त...