अमरोहा, मई 6 -- फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर कारखाने में छापेमारी का खौफ दिखा बीड़ी कारोबारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने में शामिल फरार चौथे आरोपी को नौगावां सादात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिमांड मंजूर होने पर उसे कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान चुकी है। फरार एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी हैं। नौगावां सादात के मोहल्ला नई बस्ती निवासी बीड़ी कारोबारी मोहम्मद आरिफ की तहरीर पर थाना पुलिस ने बीती 19 मार्च को इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया था। उनके मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल आ रही थीं। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था। प्रधानमंत्री कार्यालय में आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई से बचने के बदले में मोहम्मद आरिफ से 25 लाख रुपये देने की मांग करता था। कारोब...