प्रयागराज, नवम्बर 30 -- नैनी। छिवकी के सैन्य इलाके में फर्जी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को शनिवार को सैन्यकर्मियों ने पकड़ लिया। मौके पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का पुराना आईडी कार्ड भी दिखाया। संतोषजनक उत्तर न देने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बंशीधर सिंह 28 नवंबर को छिवकी सैन्य छावनी में दोपहर बारह बजे से घूम रहा था जिसे शाम पांच बजे सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ के लिया रोका। इससे पहले बंशीधर ने सैन्य वर्कशॉप के एक अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मियों के कान खड़े हो गए। पूछताछ पर उसने सीआरपीएफ का पुराना आईकार्ड दिखाया जो 12 अक्तूबर तक ही प्रभावी था। छावनी में घूमने के बारे में पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे नैनी पुलिस के हवाले कर दिया। 508 बेस वर्कशॉ...