पिथौरागढ़, मई 19 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में फर्जी सिम का धंधा धडल्ले से चल रहा है। एक महिला को अश्लील कॉल, मैसेज करने के मामले में इसका खुलासा हुआ है। महिला को जिस मोबाइल नंबर से मैसेज व कॉल आया है, वह सिम फर्जी तरीके से खरीदी गई है। पूर्व में बेरीनाग में भी बड़ी संख्या में फर्जी सिम पुलिस ने बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीडीहाट क्षेत्र की एक महिला ने बीते 30 अप्रैल को पुलिस में तहरीर दी। महिला ने एक अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोबाइल कॉल व अश्लील मैसेज भेजकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 78 व 67 (ए) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार को सौंपी गई। विवेचना के दौरान सर्विलांस स...