फरीदाबाद, मई 3 -- पलवल। साइबर क्राइम थाना पलवल पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत फर्जी सिम से ठगी करने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इरफान उर्फ ईफर को हथीन रोड से पकड़ा गया। उसके पास से एक मोबाइल मिला जिसमें फर्जी सिम चल रही थी। यह सिम महेंद्रगढ़ निवासी मोहन सिंह के नाम थी। मोबाइल डेटा से ठगी के सबूत भी मिले। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा। जांच में मथुरा निवासी अमन को भी पकड़ा गया। साइबर थाना ने जनता से सतर्क रहने और अनजान कॉल या स्कीम से बचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...