रुडकी, मई 15 -- दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर सिम बिक्री में धांधली करने की शिकायत दर्ज कराई है। इसमें सहारनपुर जनपद के एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कनिष्ठ दूर संचार अधिकारी हरिद्वार रविंद्र सागर ने तहरीर देकर बताया कि सिम विक्रय करने वाली टीम से जुड़े एक व्यक्ति मोहम्मद गय्यूर निवासी खुजनावर मुश्त, जनपद सहारनपुर ने धोखाधड़ी कर 55 सिम बिना पड़ताल किए अपनी आईडी से बेच दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...