जमशेदपुर, मई 15 -- चाकुलिया के मटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बीते दिनों ग्रामीण एसपी द्वारा साकची थाना में साइबर कैफे और प्रज्ञा केंद्र संचालकों से पूछताछ की गई, जिन्होंने कुछ लोगों के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने में मदद की थी। पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि इनमें से कई लोगों ने बीपीएल कोटे के तहत शहर के स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के लिए ये सर्टिफिकेट बनवाए थे, जबकि कुछ ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इनका उपयोग किया। अब पुलिस सर्टिफिकेट के सीरियल नंबर विभागों को भेजकर जांच कर रही है कि इन्हें कहां-कहां इस्तेमाल किया गया। सभी फर्जी सर्टिफिकेट रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अब तक 149 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और 4281 लोगों को नोटिस भेजा जाना है।...