पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर। पलामू कचहरी परिसर स्थित भारत फोटो सेंटर सह ऑनलाइन सेंटर दुकान में फर्जी सर्टिफिकेट बनाने मामले में गिरफ्तार आरोपी परवेज इकबाल से पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी, नगर निगम क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ला का निवासी है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की गई है। आवेदन के अनुसार जांच के क्रम में कई फर्जी दस्तावेज पाए गए थे जिसके बाद उन्होंने आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...