दरभंगा, मार्च 21 -- बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के वनडिहुली गांव के सीताराम मंडल के पुत्र उमेश मंडल को फर्जी सर्टिफिकेट के साथ शिक्षक बहाली की काउंसिलिंग में पहुंचने पर बुधवार को समस्तीपुर जिले के नगर थाने की पुलिस ने प्लस टू तिरहुत एकेडमी, काशीपुर से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गड़बड़ी की सूचना पाकर समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के बीईओ सह सत्यापन अधिकारी ने नगर थाने में आवेदन देकर फर्जी सर्टिफिकेट के साथ बहाली प्रक्रिया में सम्मिलित होने के कारण उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुए फर्जी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। बीपीएससी द्वारा निर्गत शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र के मिलान के क्रम में पाया गया कि उनका सीटेट से संबंधित प्रमाणपत्र फर्जी है। आरोपी के बड़े भाई शिक्षक लाल बहादुर मंडल ने मोबाइल पर इस संबंध में पूछन...