पाकुड़, अगस्त 26 -- महेशपुर। प्रखंड के मोहबुना गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन सिविल सर्जन को देकर गांव में एक व्यक्ति जसीमुद्दीन शेख ग्राम संतोषपुर थाना मुरारोई जिला बीरभूम (पश्चिम बंगाल) के द्वारा अवैध रुप से फर्जी सर्टिफिकेट के बल पर स्थानीय ग्रामीणों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने की शिकायत की है। सिविल सर्जन को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के खांपुर पंचायत अंतर्गत मोहबुना गांव के निवासी हैं। उनके गांव में विगत दो वर्षों से एक व्यक्ति के द्वारा चिकित्सक होने का फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर चिकित्सा करने का कारोबार किया जा रहा है। उक्त चिकित्सक एक असाधु बंग्लादेश से आकर अपना घाट जमा कर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल करते हैं। तथा समय-समय पर नकली व एक्सपायरी दवा का भी इस्तेमाल करते हैं। तथा गर्भवती महिला से अवैध रु...