गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सरकारी वेबसाइट की तर्ज पर मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 12 जून को एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम साउथ थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसने अपनी बाइक के लिए नंबर प्लेट अप्लाई करने के लिए गूगल पर सर्च किया। सर्च के दौरान इसको एक वेबसाइट मिली। इसने उस वेबसाइट पर क्लिक करके बाइक की सारी डिटेल्स भर दी और क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर दी। इसने बाद में देखा कि यह वेबसाईट तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करने वाली नहीं यह सरकारी वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट है और उसके साथ ठगी हुई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला द...