सिद्धार्थ, अप्रैल 20 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में नया मामला सामने आया है। पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने धान-गेहूं परचेज खाते से फर्जी समिति बनाकर करोड़ों का भुगतान कर दिया है। सिद्धार्थनगर जिले में धान-गेहूं खरीद में 67 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद हो रही जांच में नित नया मामला सामने आ रहा है। धान-गेहूं परचेज खाते का बैंक स्टेटमेंट निकलवाकर हो रही जांच में पता चला है कि पीसीएफ के इन दोनों कर्मियों ने फर्जी समिति बनाकर धान खाते से लगभग नौ करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। इन समितियों ने जिले में कोई काम नहीं किया है। पीसीएफ के दोनों कर्मियों ने धान खरीद खाते से आदर्श उपभोक्ता सहकारी समिति लि.नौगढ़ को 6.19 करोड़ व क्रय विक्रय स...