बगहा, मई 13 -- बेतिया, कृपया कार्यालय । नगर निगम में एक बार फिर से फर्जी सफाई कर्मी का मामला सामने आ गया है। अब फर्जी सफाई कर्मी पकड़े जाने पर जमादार पर गाज गिर जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अब नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था में फर्जी या कागजी सफाईकर्मियों के पकड़े जाने पर संबंधित वार्ड जमादार को जिम्मेदार मानकर सीधी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी सफाईकर्मी के नाम पर हुए भुगतान की राशि को संबंधित वार्ड जमादार से वसूल किया जाएगा। मेयर ने कहा कि नगर निगम की सशक्त समिति एवं बोर्ड में इसको लेकर उनकी कई बार किए गए आपत्ति के आधार पर नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने सभी वार्ड जमादारों को पत्र जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने आदेश दिया कि जमादारो के वार्ड में कोई भी सफाईकर्मी फर्जी नहीं ...