शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- रोजा (शाहजहांपुर), संवाददाता। राज्य कर विभाग सचल दल शाहजहांपुर ने शहर के मोहम्मदी रोड पर तीन वाहनों की जांच के दौरान फर्जी सप्लायर फर्म प्रमोद इंटरप्राइजेज का भंडाफोड़ किया है। पटना की ये फर्म अस्तित्वहीन और बोगस है। विभाग ने फर्म को तुरंत निलंबित कर दिया। मामले में तीन ट्रकों के चालक, एक फर्म और संबंधित परिवहन कंपनी के मालिक पर फर्जी और कूटरचित प्रपत्रों से माल का परिवहन करने की एफआईआर रोजा थाने में दर्ज कराई गई है। बीते 28 और 29 नवम्बर को राज्यकर विभाग की सचल दल टीम ने मोहम्मदी रोड पर वाहनों की सघन जांच की थी। इस दौरान UP14HT7358, BR06GE5270 और HR67D3245 वाहनों को रोका गया। इन वाहनों में आयरन स्क्रैप लदा था। चालक/प्रभारी द्वारा प्रस्तुत प्रपत्रों में माल की आपूर्ति बेलवारगंज, सादिकपुर अशोक राजपथ पटना की प्रमोद ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.