रुडकी, दिसम्बर 24 -- नारसन ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिकारपुर हज्जरपुर में कागजों पर सड़क निर्माण दिखाकर सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में एक बार फिर जांच शुरू कर दी गई है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर जिला स्तरीय तीन सदस्यीय जांच टीम ने बुधवार को गांव में स्थलीय सत्यापन किया। टीम ने पंचायत अभिलेखों में दर्शाई गई सड़कों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इससे पूर्व कराई गई जांच में पंचायत रिकॉर्ड में दर्ज 14 सर्वमौसम सड़कें और 5 सीसी सड़कें मौके पर अस्तित्व में नहीं पाई गई थीं। जांच रिपोर्ट में सड़क निर्माण के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और फर्जी भुगतान की पुष्टि हुई थी। इसके आधार पर प्रशासन ने ग्राम प्रधान सहित चार जिम्मेदार व्यक्तियों को दोषी मानकर 31.76 लाख रुपये की धनराशि मय अर्थदंड वसूली के आदेश जारी किए थे।

हिंदी ...