रामपुर, जुलाई 8 -- फर्जी संगठन चलाकर लोगों से ठगी करने और पुलिस सुरक्षा लेने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शाहबाद के मंगोली गांव निवासी राकेश कुमार ने एसपी से शिकायत कर कहा कि एनपी आनंद नाम का व्यक्ति सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड नामक संगठन चला रहा है। वह संगठन को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन बताता है। हकीकत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का भाग नहीं है। वह मंत्रालय के नाम का दुरुपयोग कर रहा है। षड्यंत्रकारी, फर्जी व कूटरचित पत्रों के माध्यम से वह देश व प्रदेश के अन्य राज्यों व जिलों में जाकर पुलिस सुरक्षा प्राप्त करके संबंधित क्षेत्रों से विभिन्न कार्यों के नाम पर ठगी करता है। संचालक द्वारा समस्त प्रकार के अवैध कार्यों का मुख्य कर्ताधर्ता व सलाहका...