अमरोहा, मई 28 -- अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए डॉक्टर के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया। प्रक्रिया के तहत जब मेडिकल काउंसिल में डिग्री व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो वह फर्जी मिले। नोडल अधिकारी ने मामले में अल्ट्रासाउंड संचालक और मेरठ निवासी एक डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव बीझलपुर निवासी राहुल शर्मा ने बीते दिनों श्रीराधे अल्ट्रासाउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए सीएमओ कार्यालय संबंधित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें मेरठ के लोहिया नगर घोसीपुर निवासी डा.फिरोज आलम को चिकित्सक के रूप में दिखाया गया था। बाद में अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज और डॉक्टर के शैक्षिक प्रमाण पत्र व निर्धारित फीस ...