शामली, अप्रैल 27 -- इंटर के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि के बाद आखिर में शिक्षक की सेवाएं शून्य घोषित कर दी गई। सेवाएं समाप्त कर शिक्षक के सेवाकाल को शून्य मानते हुए 15 साल तक लिए सरकारी वेतन की रिकवरी का नोटिस भेजने के साथ ही बीएसए ने शिक्षक के खिलाफ आदर्श मंडी थाने में तहरीर भी दे गई है। शामली क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय धनैना में अध्यापक के पद पर कार्यरत अध्यापक विजय सिंह के इंटर के प्रमाण पत्र जांच में फर्जी मिले थे। दरअसल विजय सिंह ने जिस बोर्ड के इंटर के शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाए थे वह बोर्ड ही जांच में फर्जी निकला था। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर वह 15 साल से नौकरी कर रहे थे। जांच में फर्जी प्रमाण पत्रों की पुष्टि होने के बाद बीएसए की ओर से शिक्षक विजय सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया। बीएसए के मुताबिक शिक्षक द्वारा संत...