समस्तीपुर, मई 15 -- समस्तीपुर। शिक्षा विभाग ने विभूतिपुर प्रखंड में फर्जी शिक्षकों के बहाली मामले को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग के निर्देश पर डीपीओ (स्थापना) कुमार सत्यम ने विभूतिपुर प्रखंड के 8 फर्जी बीपीएससी शिक्षकों के नियुक्ति से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 16 मई को सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। यह सुनवाई क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित की जाएगी। जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बुलाया गया है उनमें प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर विशनपुर विभूतिपुर, मध्य विद्यालय समर्था विभूतिपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तरूणियां विभूतिपुर, प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल बोरिया वार्ड 7, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदरिया विभूतिपुर...