हाथरस, जून 6 -- फर्जी शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाली प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज - श्रीमती इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका पर है फर्जी शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र लगाए जाने का आरोप - प्रधानाध्यापिका की सेवा समाप्ति के बाद स्कूल के प्राधिकृत नियंत्रक ने कोतवाली सदर में दर्ज कराया मुकदमा हाथरस। श्रीमती इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका पर फर्जी शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल करने का आरोप है। प्रधानाध्यापिका की सेवा समाप्ति के बाद अब स्कूल के प्राधिकृत नियंत्रक ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर के श्रीमती इन्द्रा गांधी गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में नियुक्तियों को लेकर काफी समय...