हाथरस, जून 1 -- कौमरी में तैनात शिक्षक की मां करती थी स्वास्थ्य विभाग में नौकरी अब किस अस्पताल में करती थी नौकरी,डीआईओएस ने मांगी जानकारी दो माध्यमिक विद्यालयों में मृतक आश्रित कोटे में गलत तरीके से नौकरी हासिल करने वाले तीन शिक्षकों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश डीएम के स्तर से जारी किए गए थे। अब कौमरी वाले मामले में डीआईओएस ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है कि शिक्षक की मां किस अस्पताल में नौकरी करती थी। अजय शर्मा ने मलखान सिंह इंटर कालेज में दो शिक्षकों ने मृतक आश्रित में गलत तरीके से नौकरी हासिल करने व जनता इंटर कालेज कौमरी में तैनात शिक्षक ने भी मृतक आश्रित कोटे में गलत तरीके से नौकरी हासिल की। डीआईओएस संत प्रकाश डीएम के पत्र के आने का इंतजार कर रहे है। उसके बाद ही प्रबंधकों से सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। कौमरी में तैनात शिक्षक न...