भागलपुर, अगस्त 30 -- गोराडीह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोहारियो में शिक्षा विभाग में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। फर्जी नियुक्ति पाए जाने के बाद शिक्षक नित्यानंद सिंह की नियुक्ति रद्द होने के बावजूद वह जबरन स्कूल आ रहे हैं और प्रधानाध्यापक के पद पर कब्जा जमाए हुए हैं। हाल ही में बीपीएससी द्वारा अजय कुमार अमर को इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया, लेकिन उन्हें अब तक प्रभार नहीं सौंपा गया है। कुछ माह पूर्व शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम आपदा प्रबंधन की अगुवाई में जांच हुई थी। जांच में गोहारियो के दो शिक्षक नित्यानंद सिंह, बबीता कुमारी और घूरिया स्कूल के चंद्रजीत कुमार की नियुक्ति फर्जी पायी गई। इसके बाद 31 अगस्त को पंचायत नियोजन इकाई ने तीनों की नियुक्ति रद्द कर दी। बावजूद इसके, नित्यानंद सिंह लगातार स्कूल आ...