बरेली, सितम्बर 13 -- फरीदपुर। झोलाछाप से मिलकर फर्जी लैब संचालक ने मरीज को टीबी होने की पुष्टि कर दी। सीएचसी की जांच में मरीज को टीबी नहीं पाई गई। सीएचसी के डॉक्टरों ने टीबी न होने पर मरीज को दवा देने से इनकार कर दिया। इस पर झोलाछाप ने मरीज को मोहरा बनाकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत की। मामले की जांच के बाद सीएचसी अधीक्षक ने झोलाछाप और लैब संचालक को नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब तीन दिन में मांगा गया है। जबाव न आने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। फरीदपुर का एक युवक झोलाछाप के यहां इलाज कराने के लिए गया था। झोलाछाप ने पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित लैब पर उसे टीबी की जांच करने के लिए भेजा। लैब संचालक ने मरीज को फर्जी तरीके से टीबी होने की पुष्टि कर दी। इस पर युवक घबरा गया और सीएचसी पहुंचा। सीएचसी के डॉक...