शामली, नवम्बर 8 -- आर्य समाज मंदिर में फर्जी शादी कर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शादी के दो दिन बाद ही विवाहिता अपने मायके चली गई और फिर लौटकर नहीं आई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना निवासी संजीव मलिक ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के सुरेश, विपिन और राहुल निवासी बिजौल थाना बड़ौत उसके घर आए थे। उन्होंने बताया कि उनके पास एक अच्छा रिश्ता है, लेकिन इसके लिए खर्चा करना पड़ेगा। संजीव ने पहले लड़की दिखाने की बात कही तो आरोपियों ने लड़की का फोटो दिखाया। फोटो देखकर संजीव ने रिश्ता स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने दो लाख रुपये नगद और पांच हजार रुपये राहुल के खाते में ट्रांसफर कराए।...