बगहा, अगस्त 28 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने मैनाटांड़ थाना क्षेत्र से फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। मौके से नौ महिला व पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में मैनाटांड़ थाने के बौद्ध बरवा गांव निवासी अली अहमद, लौरिया थाने के बहुअरी देवराज निवासी प्रमेश राम, शिकारपुर थाने के नंदपुर गांव निवासी राजा पांडेय, भंगहा थाने के चिउटाहा गांव निवासी नंदकिशोर राम, बगहा के मनोज साह समेत चार महिलाएं शामिल हैं। यह जानकारी एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगहा व बेतिया क्षेत्र में फर्जी शादी कराने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह भोले भाले लोगों समेत विधुर पुरुषों को शादी कराने का लालच देता है और उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं। शादी के बाद उनसे दुल्हन...