नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- कर्नाटक में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर विकलांग व्यक्ति की हत्या कर 5.25 करोड़ रुपये की बीमा राशि हड़पने के लिए साजिश रचने का आरोप है। आरोपियों की पहचान कृष्णप्पा, रवि गोसांगी, अजेया, रियाज, योगराज सिंह और हुलिगेम्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई कार और मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना विजयनगर जिले के होसपेट में बुधवार को हुई। जांच में पता चला कि 34 वर्षीय गंगाधर कौलपेट का रहने वाला था, जिसकी 6 लोगों के गिरोह ने हत्या कर दी। इसमें हुलिगेम्मा नाम की एक महिला भी शामिल थी, जिसने गंगाधर की पत्नी बनने का नाटक किया। यह भी पढ़ें- सबरीमाला में सोने की चोरी की जांच करेगी SIT, गोपनीय रहेगी रिपोर्ट: हाई कोर्ट आरोपियों ने गंगाधर को कुंद वस्तुओं से हमला कर उसकी हत्य...