हापुड़, अगस्त 28 -- कोतवाली क्षेत्र की एचपीडीए चौकी पर बुधवार की रात को भाकियू टिकैत के पदाधिकारी पहुंचे और पुलिस पर फर्जी शराब का मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव आजमपुर दहपा निवासी शाहिद के घर पुलिसकर्मी आए और शाहिद को अपने साथ लेकर चले गए थे। इसके बाद पुलिस ने उस पर शराब बेचने का मुकदमा दर्ज किया था। धौलाना तहसील अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व पुलिस शाहिद के घर पहुंची और उसके घर के फोटो खींच लिए थे। इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और शाहिद को अपने साथ लेकर चौकी आ गई। जिसके बाद दो घंटे तक उसको चौकी पर बैठाकर रखा गया था। पुलिसकर्मी अपने वाहन से उसको लेकर अड्डे पर पहुंचे थे। कुछ देर बाद एक गाड़ी आती दिखाई दी। जिसके बाद उसको गाड़ी में बैठा लिया था। जब वो गाड़ी वहां से निकली तो उसके बाद उसके हाथ में शराब...