भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला विधिज्ञ संघ के नाम से फर्जी शपथ पत्र बेचने का गोरखधंधा उजागर हुआ है। एक फोटो स्टेट की दुकान में ऐसा किया जा रहा था। डीबीए के पदाधिकारियों को इसकी सूचना मिली जिसके बाद उक्त दुकानदार को पकड़ा गया। उसके पास से फर्जी शपथ पत्र भी बरामद किया गया। डीबीएम महासचिव अंजनी कुमार ने बताया कि पकड़े जाने के बाद आरोपी पर केस दर्ज कराने की तैयारी थी। उसी दौरान आरोपी ने अपनी गलती मान ली और माफी मांगने लगा। कई अधिवक्ता भी उसपर आर्थिक दंड लगाने के पक्ष में थे। उसके बाद आरोपी पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। उसे यह हिदायत दी गई कि आगे ऐसा कुछ करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी उक्त फोटो स्टेट दुकानदार का रिश्तेदार बताया गया है। इस तरह के फर्जीवाड़ा से लाखों के राजस...