कन्नौज, नवम्बर 7 -- कन्नौज। एसआईआर कार्यक्रम घोषित हो चुका है, और पार्टी ने जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का निर्णय लिया है। पार्टी अब बीएलओ की तर्ज पर अपने ब्लॉक लेवल एजेंट बीएलए नियुक्त करेगी। जो घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे। निर्वाचन अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर फर्जी व दोहरे मतदाताओं को हटाने तथा युवाओं के नए वोट बनवाने पर जोर दिया जाएगा। यह बात मानीमऊ एवं जलालाबाद मंडलों की मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर मुख्य अतिथि मंत्री असीम अरुण ने एक निजी गेस्ट हाउस में कार्यशाला के दौरान कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने की, जबकि एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर उत्तर दीपू पांडे रहे। कार्यशाला का उद्देश्य मतदाता सूची में नए नाम जोड़ना, त्रुटियों का सुधार करना तथा पात्र नए मतदाताओ...