रांची, जुलाई 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। साइबर अपराधियों ने नया तरीका अपनाते हुए अंकुर माहेश्वरी से पानी का बिल भुगतान करने का झांसा देकर 863 लाख की ठगी कर ली। लालपुर निवासी अंकुर माहेश्वरी ने साइबर थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित अंकुर माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि 12 जुलाई को उन्हें शाम 4 बजे एक व्हाट्सऐप संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें नगर निगम रांची का लोगो लगा हुआ था। संदेश में लिखा था कि उनका पानी बिल बकाया है और यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो सेवा रात साढ़े नौ बजे तक काट दी जाएगी। साथ ही, अधिक जानकारी के लिए एक मोबाइल नंबर 8240234872 भी दिया गया था। माहेश्वरी ने जब संपर्क किया, तो फोन पर मौजूद व्यक्ति ने स्वयं को नगर निगम का प्रतिनिधि बताया। कहा कि उनका बिल केवल 19 रुपए के भुगतान से अपडेट हो जाएगा। उसने उन्हें ...