हल्द्वानी, जुलाई 29 -- लालकुआं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को हो रहे मतदान के दौरान मोटाहल्दू क्षेत्र में करीब चार घंटे तक जमकर बवाल हुआ। कुछ लोगों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए भीड़ एकत्रित कर हंगामा शुरू कर दिया। शाम को मतदान खत्म होने पर लौट रहीं पोलिंग पार्टियों की घेराबंदी कर उनके वाहनों को रोक दिया। अधिकारियों को काफी समझाने बुझाने पर रात करीब नौ बजे पोलिंग पार्टियां रवाना हो सकीं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले में हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जा रही है। इस मामले में कुछ लोगों ने प्राथमिक पाठशाला जयपुर खीमा और आंगनबाड़ी केंद्र जयपुर खीमा के बूथों पर फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि गांव के कुछ लोगों के वोट किसी और ने डाल दिए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मतद...